Golden Thoughts of Life in Hindi
याद रखना जो तुम्हे भूल चुका
है वो भी किसी दिन तुम्हें याद
करेगा, जरा उसके मतलब के दिन
तो आने दो !
सफलता पाने के लिए अपने मन से डर को
बाहर निकालना बहुत जरूरी है, क्योंकि डर
ही सफलता की राह में बाधा है। जो डर पर
काबू पाएगा वही सफल हो पाएगा।
हर दिन इतनी मेहनत जरूर कीजिये कि
Golden Thoughts of Life in Hindi
रात में सोते वक्त आप खुद के लिये बोल
सको, वाह क्या व्यक्ति हैं यह जो अपने
लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पागलों की
तरह मेहनत करता है !
जिंदगी में कोई शॉर्टकट नही होता,
सफलता तो तब मिलती है जब हम
रोज रोज थोड़ा-थोड़ा जीवन में आगे
बढ़ते हैं!
त्याग के बिना कुछ भी पाना
संभव नहीं है क्योंकि सांस लेने
के लिए भी पहले सांस छोड़नी
पड़ती है !
खुश रहना सीखिये
बाकी सब चलता रहेगा,
कोई अपना बिछड़ता रहेगा,
कोई पराया मिलता रहेगा !
कहते है कि कभी हार मत मानो | आज
कठिन है, कल और भी बद्तर होगा,
लेकिन परसो धूप खिलेगी !
जिंदगी में जो लोग आपको दौड़कर’
नही हरा पाते वो आपको तोड़कर’
हराने की कोशिश करते हैं!
जो सुख में साथ दें उन्हे रिश्ते कहते
हैं और जो दुख में साथ दें उन्हें
फरिश्ते कहते हैं!
सिर्फ वक़्त के भरोसे मत बैठे रहना,
किस्मत वालों के हाथ खाली रह
सकते हैं मेहनत करने वालों के
नही!