Golden Thoughts of Life in Hindi
जिंदगी में एक ही नियम रखो, सीधा बोलो,
सच बोलो और मुंह पर बोलो जो अपने होंगे
वो समझ जाएंगे, और जो नाम के होंगे वो दूर
हो जाएंगे.!
चिंता करोगे तो भटक जाओगे,
चिंतन करोगे तो भटके हुए मन
को रास्ता दिखाओगे !
-हँसो ऐसे कि आप 10 साल के हो
Golden Thoughts of Life in Hindi
-पार्टी ऐसे करो कि आप 20 साल के हो
-घूमो ऐसे कि जैसे आप 30 साल के हो
-सोचो ऐसे कि जैसे आप 40 साल के हो
-सलाह ऐसे दो कि जैसे आप 50 साल के हो
-परवाह ऐसे करो कि जैसे आप 60 साल के हो
-प्यार ऐसा करो कि जैसे आप 70 साल के हो
-जियो ऐसे कि जैसे आज जिंदगी का आखरी
दिन हो.
जीवन के प्रति जिस व्यक्ति के पास
सबसे कम शिकायत है वही सबसे
अधिक सुखी है !
यदि आप सफल होने की कोशिश नहीं कर
रहे हैं, तो आप उन सब लोगों का विश्वास
तोड़ रहे हैं जो यह समझ के बैठे है कि आप
कुछ बड़ा करने वाले हैं!
व्यक्ति जो चाहे वो बन सकता है अगर वो
ध्यान लगाकर उस चीज़ का चिंतन करे और
उसके लिये लगातार मेहनत करे !
आपका काम हैं अपनी पसंद के काम को
खोजना। उसे खोजें और फिर उस काम
में खुद को पूरी तरह से लगा दें। यही
सफलता का मार्ग हैं !
पढ़ना बंद ना करें क्योंकि ज्ञान की
Golden Thoughts of Life in Hindi
कोई सीमा नहीं होती और पढ़ाई एक
ऐसा investment है जो पूरी जिंदगी
आपको return देता रहेगा !
बीज बिना किसी आवाज के बढ़ता
है, लेकिन एक पेड़ भारी शोर के साथ
गिरता है. विनाश शोर करता है, लेकिन
बढ़ने वाला मौन रहता है, यह मौन की
शक्ति है !
रात भी अच्छी होगी मंजर
भी अच्छा होगा, आगे बढ़ने
की हिम्मत तो कर सब कुछ
अच्छा होगा !