Golden Thoughts of Life in Hindi
नींद को छोड़कर सपनों को
रात देना सीखो, कामयाबी की
रातें आपकी नींद मे सुकून भर
देगी !
अगर अकेलापन हैं तो उसे एक
वरदान समझो, क्योंकि परमात्मा
ने तुम्हें खुद में सुधार लाने का थोड़ा
अधिक समय दे दिया !
अगर अकेलापन हैं तो उसे एक
वरदान समझो, क्योंकि परमात्मा
ने तुम्हें खुद में सुधार लाने का थोड़ा
अधिक समय दे दिया !
सम्मान की चाह रखें, ना कि
अटेंशन की। अटेंशन 1 सेकेंड के भीतर
गायब हो जाता है जबकि सम्मान लंबे
समय तक रहता है।
तनाव का अर्थ है आप कुछ
और होना चाहते हैं जो कि
आप नहीं है !
आजमाती जिंदगी उसी को है जो
मुश्किल रास्तों पर चलना जानता है,
जिंदगी में जीत उसी की होती है जो हार
कर मुस्कुराना जानता है !
घमंड बता देता है – कितना पैसा है।
संस्कार बता देते हैं- परिवार कैसा है।
बोली बता देती है – इंसान कैसा है ।
बहस बता देती है – ज्ञान कैसा है।
नजरें बता देती हैं- सूरत कैसी है।
स्पर्श बता देता है – नियत कैसी है।
जितना संभव हो उतनी गलतियां
करो केवल एक ही बात ध्यान रखो,
फिर से वही गलती ना करो और तुम
बढ़ते रहोगे !
ईश्वर सिर्फ दिशा दिखा सकता है, उस पर
चलना तुम्हारा काम है और वास्तविकता
में अगर तुम चलना ही नही चाहते फिर
तुम्हारा ईश्वर को दोष देना व्यर्थ है !
कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने
वाले श्रेष्ठ गुण है, जो साहस के साथ
उनका सामना करते हैं, वे विजयी
अवश्य होते हैं !