100 + Golden Thoughts of Life in Hindi – Easy Share

golden thoughts of life in hindi,emotional golden thoughts of life in hindi,golden thoughts in hindi,golden quotes in hindi,golden lines in hindi,golden thoughts of life in english,

Golden Thoughts of Life in Hindi

नींद को छोड़कर सपनों को
रात देना सीखो, कामयाबी की
रातें आपकी नींद मे सुकून भर
देगी !

अगर अकेलापन हैं तो उसे एक
वरदान समझो, क्योंकि परमात्मा
ने तुम्हें खुद में सुधार लाने का थोड़ा
अधिक समय दे दिया !

अगर अकेलापन हैं तो उसे एक
वरदान समझो, क्योंकि परमात्मा
ने तुम्हें खुद में सुधार लाने का थोड़ा
अधिक समय दे दिया !

सम्मान की चाह रखें, ना कि
अटेंशन की। अटेंशन 1 सेकेंड के भीतर
गायब हो जाता है जबकि सम्मान लंबे
समय तक रहता है।

तनाव का अर्थ है आप कुछ
और होना चाहते हैं जो कि
आप नहीं है !

आजमाती जिंदगी उसी को है जो
मुश्किल रास्तों पर चलना जानता है,
जिंदगी में जीत उसी की होती है जो हार
कर मुस्कुराना जानता है !

घमंड बता देता है – कितना पैसा है।
संस्कार बता देते हैं- परिवार कैसा है।
बोली बता देती है – इंसान कैसा है ।
बहस बता देती है – ज्ञान कैसा है।
नजरें बता देती हैं- सूरत कैसी है।
स्पर्श बता देता है – नियत कैसी है।

जितना संभव हो उतनी गलतियां
करो केवल एक ही बात ध्यान रखो,
फिर से वही गलती ना करो और तुम
बढ़ते रहोगे !

ईश्वर सिर्फ दिशा दिखा सकता है, उस पर
चलना तुम्हारा काम है और वास्तविकता
में अगर तुम चलना ही नही चाहते फिर
तुम्हारा ईश्वर को दोष देना व्यर्थ है !

कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने
वाले श्रेष्ठ गुण है, जो साहस के साथ
उनका सामना करते हैं, वे विजयी
अवश्य होते हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *