Lovely Shayari In Hindi
तुम दूर होकर ♥️ भी इतने अच्छे लगते हो, ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते। 🌹
सबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान 🙋♂ तो होना चाहिए जो हमे सच्चे दिल ♥️ से प्यार और केयर करता हो।
जो आपके लिए रोता 😥 हो ना, उसे कभी मत छोड़ना , क्यूंकि नसीब वालों को ही ऐसे चाहने वाले मिलते हैं।
मैं लब हूं 👥, मेरी बात हो तुम, मैं तब हूं, जब मेरे साथ 👩❤👩 हो तुम।
अगर दिल ♥️ में चाहत सच्ची हो तो, दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा 🖇️ नहीं कर सकती।
तेरी मेरी बनती भी नहीं, तेरे सिवा किसी और से जमती भी नहीं।
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश, हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश।
सुलझा हुआ सा समझते है मुझको लोग, उलझा हुआ सा मुझमे, कोई दूसरा भी है।
तरस गई नजरे उनके दीदार-ए-रुखसार को, और वो हैं की ख्वावों में भी घूंघट में आते हैं।
मौसम-ए-मिजाज गुलज़ार कर गए, उफ़ वो एक ही मुस्कराहट में कर्जदार कर गए।