Miss You Status
Table of Contents
Latest Collection of Heart touching Miss You Status For Whatsapp, Facebook, Instagram. New Miss You Status Lines In the Hindi language For Whatsapp Messages and Facebook Stories Emotional Miss You Quotes In Hindi With Miss You Status
Miss You Quotes In Hindi

“काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये, की हम तुम्हे कितना याद करते है !! I miss you#😟💔😢”

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी, की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे…!! miss you ❤

कुछ दिन खामोश होकर देखना, लोग सच में भूल जाते है 💔 💔

कभी तो हिसाब करो हमारा भी, इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में । 💔 💔
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना, क्या होता है अकेलापन😟💔😢
“वो मुझसे पूछती है की ख्वाब किस-किस के देखते हो, बेखबर जानती ही नहीं की यादें उसकी सोने कहाँ देती है ।”
“दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है, अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना ।”💔 💔
“इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है, लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर ।”😟💔😢
“दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है, शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है ।”
“काश तू सुन पाता खामोश सिसकियां मेरी आवाज़ करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता ।”😟💔😢
“शाम की तन्हाई से कोई फ़रियाद कर रहा है, दर्द की गहराई से कोई बात कर रहा है, समझो आप इन फिजाओ की जुबान को आज दिल से कोई आपको याद कर रहा है ।”
“अजीब क़िस्सा है मेरी ज़िंदगी का भी दोस्तों चाहने वाले हज़ारों हैं, दिल फिर भी मोहब्बत को तरसता है ।”💔 💔
खुदको मेरे दिल में ही छोड़ गई हो, तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया.😟💔😢
“गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ, या आवाज हूँ, बस जो भी हूँ, मैं तुम बिन बहुत उदास हूँ ।”😟😢
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था, अलविदा आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतजार में
मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था, मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती.😟😢
Alvida Mat Kaho, Darr Lagta Hai Tum Se Bichadne Ka; Phir Milenge Kaho, Taki Jee To Sake Hum Gham-e-Intezaar Mein!😟💔😢
“तुझ पर आकर खत्म हो गई सरहदें प्यार की, इसलिये अब शायद किसी और पे प्यार आता नहीं ।”😟💔😢
“गज़ब की धुप है शहर में फिर भी पता नहीं, लोगों के दिल यहां क्यों नहीं पिघलते ।”😟😢
“पानी की तरह एक दिन तेरी आँखों से बह जाएंगे हम राख बन चुके होंगे और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे ।”😟💔😢
“बस एक बार दर्दे दिल को खत्म कर दो ऐ मेरे मालिक, वादा करते हैं फिर कभी मौहब्बत नहीं करेंगें ।”
मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ “नमी” है.. वजह तू नहीं, तेरी ये “कमी” है..😟😢
मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है, जहाँ पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी पलकों का होता है..!
उसने कहा हमसे.. हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे. हमने मुस्कुरा के पूछा… क्या तुम भी मोहब्बत करोगे अब हमसे..??
“आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम, ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गये हैं हम ।”😟💔😢
“कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में हे, जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार हे, तेरे चहेरे की उदासी दे रही हे, गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार हे ।”
“जिंदगी मे कोई खास है, तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है, पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है ।”😟😢
“न चाहकर भी मेरे लब पर फ़रियाद आ जाती है, ऐ चाँद सामने न आ किसीकी याद आ जाती है ।”😟💔😢
“दिल तेरी याद में आहें भरता है, मिलने को पल पल तड़पता है, मेरा यह सपना टूट न जाये कहीं, बस इसी बात से दिल डरता है ।”😟💔😢
“पलकों मे कैद कुछ सपनें है, कुछ अपने है, और कुछ बेगाने है, नजाने क्या कशिश है, इन ख़्यालों मे कुछ लोग दूर् होकर भी कितने अपने है ।”😟💔😢
“अधूरे मिलन कि आस हे ज़िन्दगी, सुख-दुःख का एहसास हे ज़िन्दगी, फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो, आप के बिना बड़ी उदास हे ज़िन्दगी ।”😟💔😢
“जब हम छोटे थे, तो सोने के लिए रोने का नाटक करते थे पर आज हम जब बड़े हो गए है, तो रोने के लिए सोने का नाटक करते है. I Miss You ।”😟😢
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी, आज ज़रा वक़्त पर आना ‘मेहमान-ए-ख़ास’ हो तुम…!!😟💔😢
मुझे गरुर था उसकी मोह्ब्बत पर, वो अपनी शोहरत मे हमे भूल गया !😟😢
तुमसे बिछड़े तो मालुम हुवा की मौत भी कोई चीज़ हे, ज़िदगी तो वोह थी जो हम तेरी..मेहफिल में गुजार आये ।😟💔😢
क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने जब माँगा उससे ज़िन्दगी का हिसाब, ख़ुदा, खुद मुस्कुरा के बोला, जाने दो, ‘मोहब्बत’ की है इसने.😟💔😢
धोखा देने के लिए #शुक्रिया पगली कि, #तुम ना मिलती तो #दुनिया_समझ में #ना आती.😟💔😢
जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया, खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया.
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे..😟😢
रोज़ एक नई तकलीफ.. रोज़ एक नया गम…. ना जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम….😟😢
अभी तक याद कर रहा है ए पागल दिल, उसने तो तेरे बाद भी हजारो भुला दिए😟😢
पलको पर रूका है ‘समन्दर’ खुमार का,,,, कितना अजब नशा है तेरे ‘इंतजार’ का…!!!😟😢
इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने, जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है!”
“भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है, मोहब्बत सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चलता हैं ।”
miss you status, miss you status in hindi, miss you status for girlfriend, miss you status video, miss you status for friends, miss you status bangla, miss you status for boyfriend, feeling miss you, miss you status for husband