New Best 100 + Motivational Quotes in Hindi – Motivational Thoughts in Hindi

Motivational Quotes in Hindi

 

Motivational Quotes in Hindi,

Best Motivational Quotes in Hindi that will inspire you to succeed in life. आज हम आपके लिए Motivational के कुछ अच्छे thoughts लेकर आए है ! World’s most famous Best Inspirational & Motivational quotes in Hindi,Life Changing Motivational Thoughts in Hindi.

Best Motivational Quotes in Hindi

Motivational Quotes in Hindi,

सफलता एक घटिया शिक्षक है . यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते .

 

 

उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है

 

 

मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है, जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है, मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।

 

 

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते उनके हीं सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते

 

आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं

 

सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो

 

मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे

 

स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।

 

 

जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो

 

 

बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी मंजिल, पार करके हर मुसीबत गर साथ है मेरे, मेरे खुदा की नेमत

 

जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है

 

 

2 Line Motivational Quotes in Hindi

 

 

 

अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.

 

 

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

 

 

नज़र का Operation तो Possible है,
पर नज़रिये का नहीं.

 

 

पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,
फिर वो करो जो तुम्हे करना है.

 

 

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.

 

 

समर्थन और विरोध केवल,
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.

 

 

सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि
ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए.

 

 

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.

 

 

सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं और
अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं.

 

 

अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,
पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.

 

 

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते |

 

 

आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकते. आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा.

 

 

आप जैक-पौट हिट करने का तबतक नहीं सोच सकते जब तक आप मशीन में कुछ सिक्के नहीं डालते.

 

 

जो खोजेगा वो पायेगा.

 

 

आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य ना निर्धारित कर सकें या एक नया सपना देख सकें.

 

 

आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं.

 

 

जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.

 

 

चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है !!

 

 

 

Motivational Quotes in Hindi,

जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!

 

 

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे !!

 

 

किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा .

 

 

साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं : यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं.

 

 

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

 

 

तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना.

 

 

कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयम से तीन प्रश्न कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होऊंगा. और जब गहरई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें,तभी आगे बढें !!

 

 

व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है; और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.

 

 

जैसे ही भय आपके करीब आये , उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.

 

 

कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.

 

 

हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए ; विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं.

 

 

जब आप किसी काम की शुरुआत करें , तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें. जो लोग इमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं.

 

 

एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे.

 

 

सारस की तरह एक बुद्धिमान व्यक्ति को अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए और अपने उद्देश्य को स्थान की जानकारी, समय और योग्यता के अनुसार प्राप्त करना चाहिए.

 

 

एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम ,करनी में ज्यादा होता है.

 

 

हर एक चीज में खूबसूरती होती है, लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता.

Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi ,Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi

मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ , मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ, मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ.

 

 

सफलता पहले से की गयी तयारी पर निर्भर है,और बिना ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है.

 

 

महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.

 

 

यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं, जब तक की आप रुकें नहीं.

 

 

उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हों, फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करंगे.

 

 

प्रसन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है..ये आप ही के कर्मों से आती है.

 

 

अपनी क्षमताओं को जान कर और उनमे यकीन करके ही हम एक बेहतर विश्व का नित्मान कर सकते हैं.

 

 

बड़ा सोचो , जल्दी सोअचो , आगे सोचो . विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है .

 

 

हमारे स्वप्न विशाल होने चाहिए . हमारी महत्त्वाकांक्षा ऊँची होनी चाहिए . हमारी प्रतिबद्धता गहरी होनी चाहिए और हमारे प्रयत्न बड़े होने चाहिए . रिलायंस और भारत के लिए यही मेरा सपना है .

 

 

फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती .

 

 

यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी.

 

 

समय सीमा पर काम ख़तम कर लेना काफी नहीं है ,मैं समय सीमा से पहले काम ख़तम होने की अपेक्षा करता हूँ .

 

 

मैं अकेली हूँ , लेकिन फिर भी मैं हूँ.मैं सबकुछ नहीं कर सकती , लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूँ, और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती , मैं वो करने से पीछे नहीं हटूंगी जो मैं कर सकती हूँ.

 

 

विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकश किया जा सकता है.

 

 

यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं.

 

 

तीन चीजें जादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य.

 

 

क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के सामान है; इसमें आप ही जलते हैं.

 

 

हम जो सोचते हैं , वो बन जाते हैं.

 

 

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है.

 

 

आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी.

 

 

खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं.

 

 

पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.

 

 

ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.

 

 

भले ही आप कपडे पहनने में लापरवाह रहिये पर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिये.

 

 

स्कूली पढ़ाई को अपनी शिक्षा में हस्तक्षेप ना करने दें.

 

 

यदि आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती.

 

 

लड़ाई में कुत्ते का आकर मायने नहीं रखता, कुत्ते मं लड़ाई का आकार मायने रखता है.

 

 

छोटी चीजों में वफादार रहिये क्योंकि इन्ही में आपकी शक्ति निहित है.

 

 

एक लीडर आशा का व्यापारी होता है.

 

 

अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है.

 

 

जिसे जीत लिए जाने का भय होता है उसकी हार निश्चित होती है.

 

 

अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.

 

 

मेरे शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है.

 

 

जब तक काम हो ना जाये वो असंभव लगता है.

 

 

शिक्षा सबसे शशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है.

 

 

एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे हैं.

 

 

मेरी बहुत सीधी-साधी पसंद है . मैं हमेशा सबसे अच्छे से संतुष्ट होता हूँ.

 

 

जो व्यक्ति अपने बारे में नही सोचता , वो सोचता ही नहीं है.

 

 

सफलता एक विज्ञान है ; यदि परिस्थितयां हैं तो परिणाम मिलेगा.

 

 

सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाक़ू की तरह है जिसमे सिर्फ ब्लेड है. यह इसका प्रयोग करने वाले के हाथ से खून निकाल देता है.

 

 

आयु सोचती है, जवानी करती है.

 

 

मिटटी के बंधन से मुक्ति पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है !!!

 

 

हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं,एक भूत बन कर आपकी नीद में बाधा डालेगी.

 

 

मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है. मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है. मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है.

Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi ,Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button