200 + Sad Shayari for Girls – Girl Shayari Sad – Easy Share
New Sad Shayari for Girls
Zindagi Ke Us Muqam Par
Aa Gaye Hain
Ke Agar Rona Bhi Chahun Toh
Hasna Padta Hal
Awesome shayari
ज़िन्दगी में आते ही हैं क्यों वो लोग,
जिनका मक़सद दिल तोड़ के जाने का ही
रहता है।
सुनो ना, हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें,
रहम तो आता होगा??
इतना भी आसान नही था
खुद को तेरी यादों से दूर रखना
पर कमबख्त मजबूरी भी तो कोई वजह होती है..!
जिनको साथ नहीं देना होता है
वो अक्सर रूठ जाया करते हैं।
AAJ KAL LOG DIL SE KAM
MATLAB SE JYADA YAD KARTE HAI
सपना कभी साकार नहीं होता
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता
सब कुछ हो जाता है दुनिया में
मगर दुबारा सच्चा प्यार नहीं होता…!!!
प्यार का वादा था, साथ रहने का
इरादा था, तुम छोड़ गए
बिच रास्ते में मुझे, क्या तुम्हारा गुस्सा
मेरी मोहब्बत से भी ज्यादा था।
एक दिन जब हुआ प्यार का अहसास उन्हें
वो सारा दिन आकर हमारे पास रोते रहे
और हम भी इतने खुद गरज निकले यारो
की आंखे बंद करके कफ़न में सोते रहे ।
लोग पहले आपके
करीब आते हैं और फिर
जब आपको उनकी आदत
हो जाती है तभी वो
उम्रभर अपनी याद की
तन्हाई दे जाते हैं